नयी दिल्ली । सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर बिना बाधा के वाहनों की आवाजाही के लिए अगले माह से ‘फास्टैग’ अनिवार्य करने के अपने फैसले को सफल बनाने के वास्ते एक दिसम्बर तक टैग का वितरण निशुल्क कर दिया है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘फास्टैग’ का निशुल्क वितरण आज से शुरू हो गया और एक दिसम्बर तक जारी रहेगा। ‘फास्टैग’ टोल प्लाजा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के काउंटर पर उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि एक दिसम्बर के बाद हर वाहन के लिए टोल प्लाजा पर ‘फास्टैग’ अनिवार्य होगा और जिन वाहनों में यह टैग नहीं लगा होगा टोल प्लाजा पर उसे दोगुना टोल का भुगतान करना होगा। इस टैग के लिए अब तक 150 रुपए का भुगतान सेक्युरिटी के रूप में करना होता था लेकिन सरकार ने एक दिसम्बर तक इसे मुफ्त देने का फैसला किया है ताकि सभी वाहनों के मालिक इसका इस्तेमाल अपने वाहनों पर कर सकें। मुफ्त में वितरित किए जाने वाले टैग की राशि का भुगतान एनएचएआई करेगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘फास्टैग’ से वाहनों को सभी प्लाजा पर सीधे आगे बढने की सुविधा होगी। यह कैशलेस प्रणाली है और इस कार्ड को रिचार्ज कर आसानी से टोल प्लाजा को पार किया जा सकेगा। इससे टोल प्लाजा पर वाहनों की लम्बी कतार लगना बंद हो जाएगी। अब तक टोल प्लाजा पर एक ही लेन ‘फास्टैग’ वाले वाहनों के लिए होती थी लेकिन एक दिसम्बर से सभी लेन ‘फास्टैग’ से युक्त होंगी।